Tuesday 22 March 2016

बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ....इस अवसर पर किशन कुमार ठाकुर जी, जो सीतामढी के निवासी है उसनके दवारा लिखी एक कविता प्रस्तुत है.....
ऐ बिहार, तू बेमिसाल
तुझ से हैं हम तुझमें मगन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन...
हरियाली तेरे कदम चूमती
बहती पावन पवित्र गंगा
सीमा पर तुझको घेरे है
अवध झारखंड और बंगा...
देकर कुर्बानी प्राणों की
सचिवालय पर लहरा दिया तिरंगा
आओ संभालें इसका चैन औ’ अमन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन....
शून्य का जिसने ज्ञान दिया
खगोल का प्रमाण दिया
उस महान आर्यभट्ट को
तूने ही तो जन्म दिया....
पाणिनी की व्याकरण दी
चाणक्य की दी कूटनीति
आओ समेटें गौरव इसका करके जतन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन....
गौतम बुद्ध ने पाया ज्ञान
बोध गया बन गया महान
वैशाली की धरती ने
जैन महावीर का दिया दान.....
अशोक स्तम्भ बना राष्ट्र चिन्ह
भारत को मिल गई पहचान
आओ रौशन करें प्रांत औ’ वतन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन....
विश्वविद्यालय नालंदा का
ज्ञान का था भवन प्रथम
वैशाली तन्त्र लिच्छवियों का
विश्व का था गणतन्त्र प्रथम.....
आरा के वीर कुँवर सिंह ने फूँका
आजादी का बिगुल प्रथम
आओ सहेज लें आजाद गगन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन....
चम्पारण का नील आन्दोलन
सत्याग्रह गाँधी का था प्रथम
छपरा के अनुपम राजेन्द्र
राष्ट्रपति देशरत्न बने प्रथम....
पटना साहिब के गोविन्द सिंह
गुरु सिखों के बने दशम्
आओ निहारें जगमग रतन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन....
रामधारी, रेणु ,दिवाकर, बेनीपूरी हैं बिहार की शान
कवि कोकिल विद्यापति का, मधुबनी में धाम
सांस्कृतिक महोत्सव देता राजगीर को मान
विश्व प्रसिद्ध पशु मेले में सोनपूर का नाम....
माँ सीता ने जन्म लिया ‪#‎सीतामढ़ी‬ के पावन धरती पर
भगवान राम भी पहुंचे ‪#‎बिहार‬ के इस धरती पर....
मधुबनी की चित्रकला है बिहार की आन
बोधगया में विश्व का मोक्षदायिनी धाम
आओ गर्व से सर ऊँचा करें हम
बनाएँ बिहार को सुंदर चमन
शत शत नमन तुझे शत शत नमन....
किशन कुमार ठाकुर
सीतामढ़ी, बिहार

Monday 21 March 2016

डॉ ठाकुर बने रेसक्रास के सभापति
सीतामढ़ी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की सीतामढ़ी शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शहर स्थित राजेंद्र भवन में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मतों की मतगणना के बाद डॉ प्रतिमा आनंद को सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाली कार्यकारिणी सदस्य बनी. डॉ प्रतिमा को 704 अंक प्राप्त हुआ.
द्वितीय स्थान पर डॉ निर्मल कुमार गुप्ता व डॉ एसके वर्मा रहे. दोनों को बराबर 660 मत मिले. गौरतलब है कि डॉ प्रतिमा आनंद पहली दफा चुनाव में खड़ी हुई थी. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम रहने के बाद भी डॉ प्रतिमा को सबसे
अधिक मत प्राप्त होना उनके मिलनसार, शांत स्वभाव व सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि से जोड़ कर देखा जा रहा है. निर्वाचन
कार्य में नीरज कुमार गोयनका, डॉ साजिद अली व राजीव कुमार
काजू का सराहनीय सहयोग रहा. चुनाव संचालन एसडीओ सदर
संजय कृष्ण के अलावा डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह व डुमरा बीइओ अमरेंद्र पाठक की देखरेख में
संपन्न हुआ.
866 मतदाताओं ने डाले मत
भारतीय रेड क्रास सोसाइटी सीतामढ़ी के सदस्य व मतदाताओं की संख्या 1594 है. जिसमें 866 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 57 मत अवैध घोषित किये गये. चुनाव परिणाम के बाद डीएम सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभापति डॉ महावीर ठाकुर, उप सभापति अभ्य प्रसाद, कोषाध्यक्ष धु्रव किशोर महतो व सचिव नीरज कुमार गोयनका को मनोनीत किया गया.
इससे पूर्व डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि रेड क्रास का मुख्य उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा करना है. सभी को एकजुट व तालमेल से काम करना चाहिए. ताकि रेड क्रास का उद्देश्य सफल हो सके. पूरी उम्मीद है कि सभी सदस्य इस दिशा में बेहतर कार्य करेंगे. निर्वाचित सदस्यों को डीएम ने जीत का प्रमाण-पत्र दिया. यहां बता दे कि रेड क्रास के 10 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव में नामांकन दाखिल
किये थे.

Wednesday 9 March 2016

हो जायें तैयार, बिहार में खुलेगा बहालियों का पिटारा
बुधवार का दिन बिहार के युवकों के लिए कई तरह की बहालियों की खुशखबरी लेकर आया। विधान सभा में जहां शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की घोषणा की वहीं विधान परिषद में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने अमीनों की बहाली की बात कही।
नियम में थोड़ा बदलाव कर यह बहाली की जाएगी। इतना ही नहीं, कृषि विभाग में करीब चार हजार कृषि समन्वयकों की नियुक्ति अगले तीन-चार महीने के अंदर होने की संभावना है।
गणित, विज्ञान व अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। खास कर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि विषय के शिक्षकों का नियोजन सरकार की प्राथमिकता है। इन विषयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में बाधा आ रही है।
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया को और सरल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मंत्री विभाग के 2016-17 के आय-व्यय के मूल प्रस्ताव पर सरकार का उत्तर दे रहे थे।
विपक्ष इस दौरान सदन से वाक आउट कर गया। मंत्री ने कहा कि दस साल पहले तक बिहार में न शिक्षक थे न भवन। नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुए।
बदले नियम के साथ अमीनों की होगी बहाली
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार अमीनों की बहाली का नियम बदलने जा रही है। बहाली नियम को सरल किया जा रहा है। बहाली के लिए इंटर पास होने के साथ तीन महीने की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है।
श्री झा बुधवार को विधान परिषद में राजकिशोर सिंह कुशवाहा के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग को बहाली के लिए अधियाचना भेजी जाएगी। अभी राज्य में अमीन की पढ़ाई के लिए कोई संस्थान नहीं है।
यही कारण है कि गत वर्ष चयनित युवकों के पास कोई प्रमाण पत्र नहीं होने से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। बहाली के लिए अर्हता तय करने में भी उस समय कहीं ना कहीं चूक हुई है। पिछले साल विभाग ने 721 अमीनों की बहाली के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को दी थी।
आयोग ने परीक्षा लेने के बाद 830 चयनित आवदेकों की सूची विभाग के पास भेजी। लेकिन जब काउंसिलिंग के दौरान उनके प्रमाण पत्रों की जाच शुरू हुई तो मात्र तीन आवेदक के पास ही अमीन बहाली की अर्हता थी।
लिहाजा सरकार ने फिर से बहाली के लिए नया नियम बनाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि अभी अमीन बहाली के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त आईटीआई, पॉलटेक्निक या इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है।
चार हजार कृषि समन्वयकों की बहाली तीन-चार माह में
कृषि विभाग में करीब चार हजार कृषि समन्वयकों की बहाली अगले तीन-चार महीने के अंदर हो जाने की संभावना है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समन्वयकों की बहाली के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेज की गई है। काउंसिलिंग पूरी होने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की बहाली का रास्ता खुल जाएगा।
कृषि सन्वयकों के करीब चार हजार पदों के लिए मई-जून 2015 में आयोग ने आवेदन मांगा था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 18 जनवरी 2016 से काउंसिलिंग शुरू की गई है। बीते 08 मार्च तक करीब 4800 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
तीसरे चरण में 1750 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है, जिसकी तिथि 14 मार्च से 18 मार्च के बीच निर्धारित की गई है। समन्वयकों की तैनाती स्थाई होगी। इनका पे बैंड करीब 4200 रुपए का होगा। खास यह कि काउंसिलिंग के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद साक्षात्कार नहीं है। काउंसिलिंग के आधार पर ही यह चयन होना है।

Monday 7 March 2016

एक अप्रैल से ऑनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस.
ड्राइविंग लाइसेंस आगामी एक अप्रैल से ऑनलाइन मिलेगा। एनआईसी व सारथी-4 सॉफ्टवेयर की सहायता से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जायेगा। जिला परिवहन विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। यह सुविधा शुरू होने के बाद आवेदकों को घंटों लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा। इससे विभाग व बिचौलियों की मनमानी पर भी लगाम लग सकेगा। आवेदक को फोटो खिंचवाने व अंगूठे का निशान देने के लिए सिर्फ एक बार कार्यालय में आना होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट transport.bih.nic.in पर लॉग इन कर मांगी गयी जानकारी को भरना होगा। आवेदकों को वेबसाइट पर ही अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र व मेडिकल सर्टिफिकेट जेपीजी फॉरमेट में अपलोड करना होगा। क्रेडिट, एटीएम या डेबिट कार्ड से शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद विभाग से एक कोड जेनरेट होगा। इसी कोड के आधार पर आवेदक को लर्निग व स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनने से आवेदकों को आसानी होगी।
डीटीओ कार्यालय में खत्म होगा बिचौलियों का दबदबा
विभाग की इस पहल से डीटीओ कार्यालय में बिचौलियों का दबदबा खत्म हो जायेगा। एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होगा। सारथी-4 सॉफ्टवेयर से ड्राइविंग लाइसेंस धारकों का सत्यापन भी आसानी से होगा। आवेदक की पहचान उसके नाम व जन्मतिथि से होगी।
लाइसेंस बनवाने की ये हैं वर्तमान प्रक्रिया
वर्तमान में पहले लर्निग लाइसेंस बनवाना पड़ता है। लर्निग मिलने के 21 दिन से छह माह के भीतर स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद आवेदक को एमवीआई के पास ट्रायल देना होता है। इसमें पास होने पर आवेदक को कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है।

Tuesday 9 February 2016

अभिनव किसान पुरस्कार से नवाजे गए राजू l कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बोखड़ा प्रखंड के उखड़ा गांव के प्रगतिशील किसान कृष्ण कुमार तिवारी राजु को वर्ष 2015 में कृषि में अभिनव कार्य करने के लिए राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर द्वारा अभिनव किसान पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार गणंतत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में आयेाजित समारोह के दौरान कुलपति आरसी श्रीवास्तव एवं प्रसार शिक्षा निदेशक केएन ¨सह द्वारा दिया गया है। यह पुरस्कार जिला से कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा चयनित एक किसान को दिया गया है।
मां सरस्वती की अराधना की तैयारी में जुटे लोग l पुपरी में विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा निर्माण करने वाले कलाकारों ने प्रतिमाओं पर रंगों की कूचिया चलाना तेज कर दिया है। अब पूजा के दिन शेष रह गए है। ऐसे में पूजा की तैयारी भी जोर शोर से चल रहा है। एक तरफ शिक्षण संस्थानों में अपने अनुरूप पूजा तैयारी हो रही है। वहीं छात्र-छात्राएं निजी स्तर पर भी मां सरस्वती की आराधना की तैयारी में जुटे है।
तैयारी. शहर में जाम से निबटने को बन रही ठोस योजना, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश l सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा शहर l